रांची: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन राज्य के आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बिरसा चौक पर जोरदार हंगामा किया. इनलोगों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इस विरोध-प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ीकर्मियों ने हिस्सा लिया.
आंगनबाड़ी सेविकाओं का जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप - jharkhand congress
आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. उनकी सरकार से नाराजगी है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं होने से वो उग्र आंदोलन करेंगे.
रांची में आंगनबाड़ी कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि एक वर्ष पहले राज्य सरकार के साथ उम्र सीमा 65 साल करने, महिला कर्मचारियों को पद पर शत-प्रतिशत नियुक्ति, मानदेय में बढ़ोत्तरी आदि जैसे मुद्दे को लेकर एक समझौता हुआ था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
आगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार समझौते पर जल्द विचार नहीं करती है, तो आगामी 16 अगस्त से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए विवश हो जाएंगे.