रांची: मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की सरकार से वार्ता विफल हो गई. जिसके बाद झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्षों ने समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति बनाई है. आंगनवाड़ी सेविका सहायिका फिलहाल मानदेय बढ़ोतरी के संबंध से राज्य सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मानदेय में बढ़ोतरी राज्य सरकार नहीं करती है तो आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे.
रांची: आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की सरकार से वार्ता हुई विफल, बैठक कर बना रहे हैं आगे की रणनीति
रांची में मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बात सरकार से विफल हो गई. जिसके बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स ने समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति बनाई और सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, बकाया वेतन की मांग
15 अक्टूबर को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी की बैठक हुई. जिसमें यूनियन ने सेविका को18 हजार रुपए और सहायिका को 12 हजार रुपए देने की मांग की गई, लेकिन सहमति नहीं बनी. जिसके बाद यूनियन ने आंगनवाड़ी सेविका को 5 हजार रुपए और सहायिका को 3 हजार रुपए मानदेय अतिरिक्त बढ़ोतरी की मांग रखी है. इस पर कमेटी ने 4 दिनों का समय दिया है. गौरतलब है कि राज्य भर के आंगनवाड़ी सेविका सहायिका लंबे समय तक अनिश्चितकालीन हड़ताल तोड़कर अपने काम पर लौट गए है.