झारखंड

jharkhand

आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल 10 अक्टूबर तक स्थगित, काला बिल्ला लगाकर करेंगी काम

By

Published : Sep 30, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:35 PM IST

मुलाकात के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं

18:36 September 30

आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल स्थगित

देखें पूरी खबर

रांची: पिछले 46 दिनों से चल रही आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल स्थगित हो गई है. प्रोजेक्ट भवन में विभागीय सचिव अमिताभ कौशल, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं  का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर वार्ता की. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगले 10 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की हड़ताल स्थगित की जाएगी और फिर 11 अक्टूबर को सरकार से फिर से वार्ता के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं  के द्वारा आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा.

फिलहाल सोमवार की वार्ता के बाद यह तय किया गया है कि अगले 10 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं  की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है.  तब तक ये लोग काला बिल्ला लगाकर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-  VBU में जेसीएम ने किया हंगामा, आमरण अनशन की दी चेतावनी

बता दें कि ये लोग अपनी कई मांगों को लेकर ये लोग एक महीने से ज्यादा दिनों से हड़ताल पर थे. कुछ दिनों पहले इन पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. जिसके बाद राज्य सरकार की कार्यशैली पर विपक्षी दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने सवाल भी उठाया था.  राज्य भर में 38640 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. 
 

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details