रांची: भारत और झारखंड से एनीमिया (Anemia) को दूर भगाने के लिए चल रहे एनीमिया मुक्त भारत अभियान (Anemia Free India Campaign) के लिए भारत सरकार ने 2 करोड़ 76 लाख 33 हजार 170 आईएफए (आयरन फोलिक एसिड) टेबलेट्स झारखंड को भेजा है. गुलाबी कलर की गोली 5 साल से 10 साल तक की बच्चियों को सप्ताह में एक दिन खिलाया जाएगा. केंद्र सरकार से मिले इन गोलियों को अलग-अलग जिलों में वहां की जनसंख्या और एनीमिया की स्थिति को देखते हुए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 65% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित, ग्रामीण भागों में स्थिति अत्यंत दयनीय