झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Anemia Free India Campaign: केंद्र सरकार ने झारखंड को भेजे पौने तीन करोड़ IFA टेबलेट्स - anemia campaign in jharkhand

Anemia Free India Campaign (एनीमिया मुक्त भारत अभियान)के तहत देश को एनीमिया मुक्त करने के लिए भारत सरकार की ओर से 2 करोड़ से अधिक आईएफए (Iron Folic Acid) टेबलेट्स झारखंड को भेजा गया है.

central government sent more than 2 crore IFA tablets
झारखंड में एनीमिया अभियान

By

Published : Jun 20, 2021, 9:50 AM IST

रांची: भारत और झारखंड से एनीमिया (Anemia) को दूर भगाने के लिए चल रहे एनीमिया मुक्त भारत अभियान (Anemia Free India Campaign) के लिए भारत सरकार ने 2 करोड़ 76 लाख 33 हजार 170 आईएफए (आयरन फोलिक एसिड) टेबलेट्स झारखंड को भेजा है. गुलाबी कलर की गोली 5 साल से 10 साल तक की बच्चियों को सप्ताह में एक दिन खिलाया जाएगा. केंद्र सरकार से मिले इन गोलियों को अलग-अलग जिलों में वहां की जनसंख्या और एनीमिया की स्थिति को देखते हुए भेज दिया गया है.

झारखंड में एनीमिया के मरीज
जिलों में IFA टेबलेट्स का डिस्ट्रीब्यूशन

ये भी पढ़ें-झारखंड में 65% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित, ग्रामीण भागों में स्थिति अत्यंत दयनीय

आइए! जाने किस जिले को मिली कितनी गोलियां

विभागीय अधिकारी ने क्या कहा

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र से मिले सभी टेबलेट्स को जिला और सीएचसी लेवल तक वितरित कर दिया गया है और जल्द ही इसे लक्षित समूह में बांटा जाएगा ताकि खून की कमी की समस्या को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details