रांची: जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के चपाडीह गांव के रेलवे फाटक के पास रविवार की शाम 50 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बुजुर्ग की पहचान चपाडीह गांव निवासी शनिचरवा उरांव उर्फ टेमना रूप में की गई है. घटना की जानकारी मवेशी चरा रहे बच्चों ने ग्रामीणों को दी. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
रांचीः ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - रांची में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत
रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के चपाडीह गांव के रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल है.
शव
ये भी देखें-भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 5 लोग गिरफ्तार
बताया जाता है कि शनिचरवा रविवार की शाम चपाडीह फाटक के पास मवेशी चराने गया था. जिसके बाद वह रेलवे पटरी पर सो गया, तभी रांची लोहरदगा लाइन पर आ रही ट्रेन से की चपेट में वो आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना ग्रामीणों ने नरकोपी जीआरपी को दी.