झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर में गंदगी फेंकने पर बवाल - Ranchi police

रांची में एक बार फिर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. दरअसल, कुछ अज्ञात लोगों के हरमू इलाके में स्थित मंदिर में गंदगी फेंके जाने से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जमकर हंगामा किया.

An attempt to spoil the atmosphere in Ranchi
लोगों को समझाती पुलिस

By

Published : Mar 3, 2020, 12:53 PM IST

रांचीः राजधानी के माहौल को बिगाड़ने के लिए शरारती तत्व लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के हरमू इलाके का है जहां एक मंदिर में गंदगी फेंके जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामले की जानकारी लोगों को जैसे ही मिली वे उग्र हो गए और सड़कों पर उतर कर हंगामा और आगजनी करने लगे. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2020: जानिए हेमंत सरकार से गिरिडीह के लोगों की क्या हैं उम्मीदें

क्या है पूरा मामला

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित इमली चौक के पास एक मंदिर में गंदा फेंकने को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली वैसे ही भीड़ सड़क पर उतर आई और आगजनी कर काफी देर तक हंगामा किया. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी एसएसपी को मिली आनन-फानन में उन्होंने रांची के डोरंडा, कोतवाली, अरगोड़ा, सुखदेव नगर के थाना प्रभारियों को मौके पर भेज स्थिति को संभालने का निर्देश दिया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली, हटिया, सिटी और डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. इस दौरान भीड़ में शामिल कई युवक लगातार पुलिस के साथ ही भीड़ रहे थे. हालांकि लोगों को समझाया गया और भरोसा दिलाया गया कि जिस किसी ने इस करतूत को अंजाम दिया गया है उसे जल्द से जल्द धर दबोच लिया जाएगा. जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया.

सीसीटीवी में कैद है गंदगी फैलाने वाला

वहीं, रांची के पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस व्यक्ति ने मंदिर में गंदगी फैलायी है उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह एक साजिश के तहत किया गया है ताकि रांची का माहौल खराब किया जा सके. उस शख्स की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लगातार हो रही कोशिश

राजधानी दिल्ली के तर्ज पर रांची के माहौल को बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. कभी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर तो कभी धार्मिक स्थलों के आसपास गंदगी फैला कर. खराब होते माहौल को लगातार राजधानी रांची के अमन पसंद लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले 1 महीने में राजधानी में कई बार सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से कोई भी साजिश सफल नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details