झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ग्रीस में भारत के राजदूत अमृत लुगुन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, सिमडेगा के रहने वाले हैं अमृत - राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

अमृत लुगुन ग्रीस में भारत के राजदूत हैं. बुधवार को उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. पिछले शनिवार को वह अपनी मां से मिलने मनोहरपुर पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी.

amrit-lugun-ambassador-of-india-in-greece-met-governer-draupdi-murmu-at-rajbhawan
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलते अमृत लुगुन.

By

Published : Jan 6, 2021, 5:42 PM IST

रांची:ग्रीस में भारत के राजदूत अमृत लुगुन ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर राज्यपाल ने राजदूत अमृत लुगुन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें झारखंड की कॉफी टेबल बुक भेंट की. इससे पहले मंगलवार को अमृत लुगुन ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में 8 जनवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई

बता दें कि अमृत लुगुन 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. ग्रीस के राजदूत नियुक्त होने से पहले वह सूडान और यमन में भारत के राजदूत के रूप में सेवा दे चुके हैं. अमृत लुगुन का पैतृक गांव सिमडेगा के हुरदा थाना क्षेत्र स्थित मरानी है. पिछले शनिवार को वह अपनी मां मरियम लुगुन से मिलने अपने घर मनोहरपुर के उंधन पहुंचे थे. उन्होंने मनोहरपुर में हुए बदलाव पर खुशी जाहिर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details