झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय से हटाए गए पूर्व से पदस्थापित पुलिसकर्मी, आदेश जारी

झारखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के 30 कर्मियों को हटा दिया गया है. बता दें कि पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके पैतृक जिला, इकाई और वाहिनी में वापस कर दिया गया है.

Jharkhand Police Headquarters, DGP MV Rao, DIG karmik A Vijayalakshmi, Jharkhand Police, झारखंड पुलिस मुख्यालय, डीजीपी एमवी राव, डीआईजी कार्मिक ए विजयलक्ष्मी, झारखंड पुलिस
झारखंड पुलिस मुख्यालय

By

Published : May 5, 2020, 6:57 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के 30 कर्मियों को हटा दिया गया है. डीजीपी एमवी राव के आदेश पर डीआईजी कार्मिक ए विजयलक्ष्मी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

इससे पहले 37 की सेवा हुई थी वापस
पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके पैतृक जिला, इकाई और वाहिनी में वापस कर दिया गया है. डीजीपी एमवी राव के पदभार संभालने के बाद दूसरी बार बड़े पैमाने पर मुख्यालय से कर्मियों को हटाया गया है. इससे पहले भी 37 कर्मियों की सेवा मुख्यालय ने संबंधित जिले और शाखाओं को सौंप दी थी.

ये भी पढ़ें-रांची: झारखंड में मिले कोरोना के 3 और मरीज, कुल संख्या हुई 118


किस किस की सेवा हुई वापस
इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों में अजय कुमार साहू (विशेष शाखा) वीरेंद्र कुमार (विशेष शाखा)

  • आसमान बोदरा (विशेष शाखा), जनार्दन कुमार सिंह (सीआइडी), इजाजुल हसन सिदि्दकी (सीआइडी)
  • यदु साव (विशेष शाखा), विनय कुमार (विशेष शाखा) और ग्रेस कुल्लू (विशेष शाखा)
  • वहीं, दरोगा स्तर के लोगो में सीताराम सिंह (विशेष शाखा), शैलेंद्र सहाय (विशेष शाखा)
  • मनौवर हुसैन (विशेष शाखा), रवि रंजन कुमार (विशेष शाखा), सुभाष चंद्र कश्यप (जैप-2)
  • जबकि, जमादार स्तर के कर्मी में अमरेंद्र कुमार सिंह (सीआइडी), हवलदार में दयाशंकर सिंह (जैप-2)
  • सिपाही स्तर में लल्लू कुमार यादव (रांची), बसंती कुमारी (रांची), रेखा कुमारी (जैप-10)
  • मोहम्मद इकबाल हुसैन (जैप-2), निलिमा तोपनो (जैप-10), कमलेश कुमार (जैप-2)
  • राज सुष्मिता बाड़ा (जैप-10), ललन कुमार पांडेय (जैप-2), संगीता कुमारी (जैप-10)
  • गोविंद कुमार (चतरा), अभिषेक कुमार (जैप-2), चंदन कुमार सिंह (एसीबी)
  • सत्येंद्र कुमार सिंह (अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची), दशरथ उरांव (अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय, रांची)
  • अजीत कुमार सिंह (अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची) की सेवा वापस की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details