रांची: स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा गुंदीप कुमार पर हटिया के चांदनी चौक की रहने वाली युवती ने यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है. रांची के जग्गनाथपुर थाने में दर्ज एफआईआर में युवती ने आरोप लगाया है कि गुंदीप ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया है.
ये भी पढ़ें- #JeeneDo: पड़ोस की लड़की पर रखता था बुरी नजर, मिठाई खिलाने के बहाने लूट ली इज्जत
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी गुंदीप झारखंड पुलिस मुख्यालय में कार्यरत है. फेसबुक के माध्यम से साल 2020 में उसकी गुंदीप से दोस्ती हुई थी. इसी बीच 17 अगस्त को गुंदीप ने उसे धुर्वा डैम बुलाया और अपने प्यार का इजहार किया. इसी साल 19 सितम्बर को गुंदीप ने उसे मिलने के लिए फिर हटिया बुलाया और अपने बाइक में बिठा कर घुमाने के बहाने रांची के ओवरब्रिज स्थित एक होटल ले गया और वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. युवती के मुताबिक उसने जब इसका विरोध किया तब गुंदीप ने उसे शादी करने का भरोसा दिया और कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. इसी दौरान गुंदीप ने यह भी बताया कि उसका एक बड़ा भाई है जिसकी शादी के बाद वह भी शादी कर लेगा. इस घटना के बाद वह लगातार उससे मिलने लगा और अलग-अलग जगहों पर शारीरिक संबंध बनाता रहा.