झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बिना सूचना के ही इलाहाबाद बैंक को किया बंद, ग्राहक परेशान होकर लौटने को मजबूर

रांची के खेल गांव स्थित इलाहाबाद बैंक को बिना सूचना के ही बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि चुनाव को लेकर कई सरकारी कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. इसी कारण संस्थानों को बिना सूचित कर बंद कर दिया गया है.

Allahabad Bank closed without informing  customer in ranchi
इलाहाबाद बैंक में पहुंचे ग्राहक

By

Published : Dec 13, 2019, 3:14 PM IST

रांची: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी में लगाने की वजह से संस्थानों को बिना सूचित किए ही बंद कर दिया गया है. इसी को लेकर राजधानी रांची के खेल गांव स्थित इलाहाबाद बैंक भी आज पूर्णरूपेण बंद है और वहां पर ताला लटका हुआ है, लेकिन इसकी सूचना अभी तक बैंक के किसी कस्टमरों को नहीं दी गई है.

देखें पूरी खबर

बैंक में अपना पैसा ट्रांसफर करने पहुंचे ग्राहक कन्हैया कुमार बताते हैं कि बहुत जरूरी काम से पैसा ट्रांसफर कराना था लेकिन बिना सूचना के ही बैंक बंद कर दिया गया है. जिसको लेकर काफी दिक्कत हो रही है क्योंकि जिस ग्राहक का इस बैंक से अकाउंट बना हुआ है उस ग्राहक का काम भी इसी बैंक से होगा. ऐसे में बिना सूचना के ही बैंक को बंद कर देना निश्चित रूप से बैंक प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है.

ये भी देखें- लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत

बैंक के दूसरे ग्राहक सुनील कुमार बताते हैं कि बिना सूचना के बैंक को बंद करना बैंक प्रबंधन के लापरवाही को दर्शाता है और यहां आने के बाद भी ग्राहकों को सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है. कम से कम बैंक प्रबंधन को बैंक के बाहर सूचना पट्टी लगा देनी चाहिए थी.

जानकारी के अनुसार बैंक के सभी कर्मचारियों को सरकार ने इलेक्शन ड्यूटी में तैनात किया गया है और इसकी कोई भी सूचना बैंक के ग्राहकों को नहीं दी गई है. जिस कारण से बैंक के ग्राहक मायूस होकर लौट रहे हैं और अपना नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details