रांची: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी में लगाने की वजह से संस्थानों को बिना सूचित किए ही बंद कर दिया गया है. इसी को लेकर राजधानी रांची के खेल गांव स्थित इलाहाबाद बैंक भी आज पूर्णरूपेण बंद है और वहां पर ताला लटका हुआ है, लेकिन इसकी सूचना अभी तक बैंक के किसी कस्टमरों को नहीं दी गई है.
बैंक में अपना पैसा ट्रांसफर करने पहुंचे ग्राहक कन्हैया कुमार बताते हैं कि बहुत जरूरी काम से पैसा ट्रांसफर कराना था लेकिन बिना सूचना के ही बैंक बंद कर दिया गया है. जिसको लेकर काफी दिक्कत हो रही है क्योंकि जिस ग्राहक का इस बैंक से अकाउंट बना हुआ है उस ग्राहक का काम भी इसी बैंक से होगा. ऐसे में बिना सूचना के ही बैंक को बंद कर देना निश्चित रूप से बैंक प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है.