झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

31 मार्च तक देश की तमाम ट्रेनें कैंसल, रांची रेल मंडल से 50 से अधिक ट्रेन नहीं खुलेगी - कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के फैलाव से बचने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. देश के तमाम ट्रेनों को 29 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, रांची रेल मंडल से खुलने वाली तमाम ट्रेनें भी 31 मार्च तक रद्द कर दी गई है.

All trains canceled till 31 March
31 मार्च तक देश की तमाम ट्रेनें रद्द

By

Published : Mar 22, 2020, 3:11 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. 31 मार्च तक देश भर के तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत रांची रेल मंडल के लगभग 56 ट्रेनें रद्द होने की सूचना है. रांची रेल मंडल से खुलने वाली तमाम ट्रेनों को भी रद्द करने का निर्देश है और इस निर्देश का पालन करने की बात रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की अपील पर ठहर गया धनबाद, जिले की सड़कें हुईं सूनी

गौरतलब है कि इस फैसले से अभी भी उहापोह की स्थिति है. एक तरफ जहां कोरोना वायरस का फैलाव का भय तो दूसरे राज्यों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए भी अपने घर और राज्य लौटने की अलग परेशानी. इन तमाम चीजों को लेकर रांची रेल मंडल भी परेशान है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि डीआरएम के साथ बैठक करने के बाद तमाम वस्तुस्थिति से रेल मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसा भी निर्णय रेल मंत्रालय का है उस निर्णय का पालन रांची रेल मंडल भी करेगी. केंद्रीय स्तर पर जो भी निर्णय होंगे उसी निर्णय के आधार पर रांची रेल मंडल ने भी फैसला करेगी.

गौरतलब है कि कोरोना के फैलाव से बचने के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं और इस फैसले की घड़ी में रांची रेल मंडल के साथ-साथ देश के तमाम रेल मंडल के पहिए 31 मार्च तक थमें रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details