रांची:कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को अनलॉक कर दिया है. अप्रैल महीने के बाद यह पहला रविवार है. जिसमें राजधानी समेत पूरे राज्य में सभी दुकानें और प्रतिष्ठान समान्य दिनों की तरह खुले रहे. झारखंड सरकार ने यह फैसला कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही कमी के मद्देनजर लिया है. रविवार को अनलॉक (Sunday unlocked) को लेकर राजधानी में आमलोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया समाने आई है.
इसे भी पढे़ं: पांच महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
राजधानी रांची में अनलॉक रविवार में अधिकांश प्रतिष्ठान बंद ही रहे. सड़क पर भीड़ भाड़ भी काफी कम रही. वैसे भी आमतौर पर यह प्रचलन रहा है कि बड़े से लेकर छोटे प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहते हैं. इस वजह से अनलॉक होने के बावजूद भी शहर के बड़े बाजार नहीं खुले.