झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरस्वती पूजा के दिन खुले रहेंगे स्कूल, विद्यार्थियों को मिलेगा मिड डे मील में विशिष्ठ पकवान - school will be open on saraswati puja

10 फरवरी सस्वती पूजा के अवसर पर सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे.स्कूलों में पूजा उत्सव के साथ-साथ मिड डे मील का भी संचालन किया जाएगा.

सरस्वती पूजा के दिन खुले रहेंगे स्कूल

By

Published : Feb 9, 2019, 10:59 AM IST

रांची: सस्वती पूजा के अवसर पर 10 फरवरी को सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे. स्कूलों में पूजा उत्सव के साथ-साथ मिड डे मील का भी संचालन किया जाएगा. इसमें बच्चों को विशिष्ट पकवान दिये जाएंगे.


यह निर्देश स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है. उन्होंने कहा कि 10 और 11 फरवरी को मध्याह्न भोजन संचालन करने का निर्देश दिया है. वहीं,11 फरवरी को विद्यालयों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा होगी.


परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित विद्यालयों और अन्य विद्यालयों में मिड डे मील की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थी मिड डे मील का गर्म भोजन ग्रहण करने के बाद परीक्षा केंद्र से प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details