झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: प्रोजेक्ट भवन में सर्वदलीय बैठक, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा - कोरोना को लेकर बैठक

झारखंड सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में होने वाली है. बैठक झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शुरू हो गई है.

All party meeting in project building ranchi
सर्वदलीय बैठक

By

Published : Apr 10, 2020, 12:58 PM IST

रांची: कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर झारखंड सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में होने वाली है. बैठक झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शुरू हो गई है.

देखिए वीडियो

बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, भाकपा के राज्य सचिव और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, मासस के सुशांतो मुखर्जी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:बोकारो में दिव्यांग युवती की कथित रूप से भूख से मौत, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी शामिल हैं. बैठक में कोविड-19 से निपटने के लिए सभी दलों की राय ली जाएगी. इस बैठक के बाद राज्य के सांसदों और विधायकों के साथ भी मुख्यमंत्री की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होनी है, जिसमें भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details