रांची: कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर झारखंड सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में होने वाली है. बैठक झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शुरू हो गई है.
बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, भाकपा के राज्य सचिव और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, मासस के सुशांतो मुखर्जी मौजूद हैं.