झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑर्थो और न्यूरो सर्जरी छोड़ रिम्स के सभी ओपीडी खुले, कम संख्या में पहुंच रहे मरीज

रांची रिम्स (Ranchi Rims) में न्यूरो सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सर्जरी छोड़कर सभी ओपीडी खुल गए हैं. हालांकि ओपीडी पहुंचने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. फिलहाल सिर्फ वैसे ही मरीज ओपीडी पहुंच रहे हैं जो गंभीर रूप से बीमार हैं.

All OPD of RIMS open except ortho and neuro surgery in ranchi
रांची रिम्स

By

Published : Jun 23, 2021, 12:37 PM IST

रांचीः कोरोना के सेकंड वेव के चलते दो महीना बंद रहने के बाद रिम्स के न्यूरो सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सर्जरी (ortho and neuro surgery) छोड़ सभी विभागों के ओपीडी खुल गए हैं. अभी ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. अगर सामान्य दिनों में ओपीडी (OPD) पहुंचने वाले मरीजों की संख्या से तुलना की जाए तो यह लगभग आधी है.

ये भी पढ़ें-RIMS में मंगलवार से OPD शुरू, हर घंटे सिर्फ 10 मरीज का होगा इलाज

क्यों घटी ओपीडी में मरीजों की संख्या

रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विद्यापति कहते हैं कि अभी मरीज अपेक्षाकृत कम संख्या में ओपीडी पहुंच रहे हैं तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कोरोना का खौफ. वहीं, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह भी पूरी तरह अनलॉक नहीं हुआ है जिसकी वजह से दूसरे जिलों से बस से मरीज नहीं आ रहे हैं. फिलहाल वही मरीज ओपीडी पहुंच रहे हैं जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं या जिनकी इमरजेंसी जैसी स्थिति है.

रिम्स ने ओपीडी खुलने पर की थी लोगों से खास अपील

चरणबद्ध तरीके से ओपीडी खुलने के बाद रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने लोगों से अपील की थी कि बहुत जरूरी हो तभी अस्पताल पहुंचे क्योंकि अभी भी संक्रमण का खतरा बरकरार है. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा (RIMS Public Relations Officer Dr DK Sinha) ने बताया कि अभी न्यूरो सर्जरी और ऑर्थो ओपीडी खोलने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि दोनों के वार्ड को सेनिटाइज कराना है और इंडोर वार्ड में कुछ काम बाकी है. रिम्स के ऑर्थो और न्यूरो सर्जरी में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज पहुँचते हैं जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है ऐसे में अस्पताल के इंडोर में संक्रमण का खतरा न हो इसके लिए विशेष रूप से सेनेटाइज करने के साथ-साथ अन्य उपाय किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details