झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS में 22 जून तक खुलेंगी ओपीडी, पुराने भवन का होगा जीर्णोद्धार - झारखंड में अस्पताल

रांची रिम्स (RIMS) में ओपीडी 22 जून तक फिर से शुरू किया जाएगा. इस बाबत अपर मुख्य सचिव एके सिंह ने रिम्स अधीक्षक, निदेशक और वरीय डाक्टरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए.

Rajendra Institute of Medical Sciences
रांची रिम्स

By

Published : Jun 20, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 11:25 AM IST

रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स(RIMS) का डेंटल ओपीडी 21 जून से फिर से खुल जाएगी, जबकि मेडिसीन सर्जरी सहित वैसे सभी ओपीडी जो अभी बंद है, वह 22 जून से खोल दिए जाएंगे. कोरोना के घटते मामले के बाद रिम्स (RIMS) प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव एके सिंह ने रिम्स अधीक्षक, निदेशक और वरीय डाक्टरों के साथ बैठक भी की.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सुविधाओं से बदहाल झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल, रिम्स में मरीज की बढ़ी परेशानी

रिम्स के पुराने मुख्य भवन का होगा जीर्णोद्धार

अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने रिम्स पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद रिम्स के भवनों का निरीक्षण किया और पुराने मुख्य भवन के जीर्णोद्धार की जरूरत बतायी. रिम्स के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने पूरे रिम्स परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने, सुपर स्पेशलिटी भवनों में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम के खराब पड़े पाइप नोजल को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए. अगले सोमवार से डेंटल ओपीडी (OPD) और मंगलवार से अन्य सभी ओपीडी खोल दिए जाएंगे पर वहां कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा और प्रति घंटे सिर्फ 10 मरीज ही ओपीडी में देखे जाएंगे.

पिछले सप्ताह खुले थे रिम्स के कुछ ओपीडी

कोरोना की दूसरी लहर में करीब 2 महीने बाद पिछले दिनों आई सीएनटी न्यूरोलॉजी सहित कई ओपीडी खुले थे पर डेंटल सर्जरी मेडिसिन जैसे कई विभागों के ओपीडी को उस समय नहीं खोला गया था. अब सोमवार से डेंटल ओपीडी और मंगलवार से रिम्स के सभी ओपीडी खुल जाएंगे जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.

Last Updated : Jun 20, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details