रांची: झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से राज्य भर में शराब दुकानदारों को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिसका का असर राजधानी रांची में देखने को भी मिला. राजधानी की लगभग खुदरा शराब दुकान बंद रहे.
जानकारी देते शराब विक्रेता शराब की बिक्री में प्रभाव
उत्पाद विभाग और विभागीय मंत्री से स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और विलंब शुल्क में वृद्धि को विभाग घटाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में शराब की कीमतों में वृद्धि हुई है और बस, ट्रेन और व्यवसायिक गतिविधि सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. जिसके कारण शराब बिक्री में दुकानदारों को काफी प्रभाव पड़ा है. साथ ही विभाग की तरफ से राजस्व की वृद्धि करने को लेकर शराब की कीमतों में भी वृद्धि की गई है, जिसके कारण भी शराब की बिक्री में काफी प्रभाव पड़ा है.
'लाइसेंस सरेंडर कर दिया जाएगा'
खुदरा शराब दुकानदार संघ के निशांत कुमार सिंह ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन के लिए शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है और इसी कड़ी में पहले दिन रांची के तमाम दुकानें बंद रही. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य भर में सूचनाएं मिल रही हैं कि शराब दुकान बंद हैं. सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द शराब दुकानदारों की मांगों पर विचार किया जाए, नहीं तो आगे चलकर उग्र आंदोलन करते हुए लाइसेंस सरेंडर कर दिया जाएगा.