रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में होली के मद्देनजर सभी तरह के व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं. होली में आने वाले किसी तरह के मरीज को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया है. होली की तैयारी को लेकर रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि होली के मद्देनजर छह नये बेड का इंतजाम किया गया है.
होली को लेकर रिम्स में तैयारी पूरी, आपातकालीन व्यवस्था के लिए नए बेड और विशेष डॉक्टरों का इंतजाम - RIMS
होली में कोरोना वायरस को देखते हुए रिम्स में सभी तरह के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि होली में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके मद्देनजर रिम्स में डॉक्टरों के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
होली को लेकर रिम्स में तैयारी पूरी
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में हर्बल रंग से खेल रहे हैं होली, चाइनीज सामानों का किया बहिष्कार
वहीं, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि होली को लेकर रिम्स में विशेष सूचना भी चिपका दी गई है ताकि आने वाले मरीज को होली में तैनात किये जो भी डॉक्टरों के विशेष इंतजाम हैं उनकी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके. साथ ही उन्होंने लोगों को होली में कम पानी खर्च करते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया और होली की ढेरों शुभकामनाएं भी दी.