झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षण संस्थानों में 10वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में आज से हो सकेगी पढ़ाई, सरकार का बड़ा फैसला - कब खुलेगा सिनेमा हॉल

सीएम हेमंत सोरेन के साथ समीक्षा बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. झारखंड में आज यानी बुधवार से सभी शिक्षण संस्थान खोले जाने का फैसला किया गया है. फिलहाल, सिर्फ 10वीं और 12वीं तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है.

educational institutions above 10th will be opened
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 15, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:01 AM IST

रांची:झारखंड में शिक्षण संस्थान और सिनेमा घर कब तक खुलेंगे, इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों में बुधवार से पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया गया है. फिलहाल, सिर्फ 10वीं और 12वीं तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी है.

आज से खोले जा सकेंगे स्कूल और कॉलेज

झारखंड में बुधवार से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोले जाएंगे, साथ ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि सिनेमाघर, कोचिंग संस्थान और स्विमिंग पूल खोले जाने को लेकर 15 जनवरी को फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अग्रवाल बंधु हत्याकांड की मिस्ट्री सुलझाएगी अरगोड़ा पुलिस, कोर्ट से मिली 3 दिनों की रिमांड

सड़क दुर्घटना मामले में सरकार का बड़ा फैसला

सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि सड़क दुर्घटना में किसी की भी मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन विभाग देगी. शादी समारोहों जैसे आयोजन को लेकर भी सरकार ने थोड़ी राहत देने का फैसला लिया है. अब खुले मैदान में आयोजन होने पर 300 लोग शामिल हो सकेंगे. जबकि होटल या बैंकेट हॉल के अंदर 200 लोग ही जमा हो सकेंगे. फिलहाल स्वीमिंग पूल, पार्क और सिनेमा घर अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

कोरोना काल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई राशि का प्रत्येक विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र देना होगा, साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग पूरे खर्च का ऑडिट कराएगा. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, मनीष तिवारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details