रांची: कोरोना के भय और बचाव के कारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी डिवीजन के क्रिकेट प्रतियोगिता के सारे मैचों को रद्द कर दिया है. क्रिकेट संघ ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही अगले निर्देश तक तमाम टूर्नामेंट को रद्द किए जाने की भी जानकारी दी गई है.
वीडियो में देखिए पूरी ख़बर गौरतलब है कि राज्य के कई खेल आयोजनों को भी विभिन्न खेल एसोसिएशन द्वारा रद्द किए जाने की जानकारी लगातार दी जा रही है. एक तरफ जहां बड़े-बड़े खेल आयोजन कोरोना के प्रकोप के कारण रद्द कर दिए गए हैं, तो वहीं आईपीएल की तारीख भी एक्सटेंड की गई है. झारखंड में भी कई खेल आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस के संक्रमण का इंतजार ना करें गठबंधन सरकार, उठाए एहतियाती कदम: बीजेपी
कोरोना के बचाव और भय के कारण जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप रद्द हो चुकी है. रांची में आयोजित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की मेजबानी में एथलेटिक्स मीट को भी फिलहाल स्थगित किया गया है. अब एक विज्ञप्ति जारी कर रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सभी डिवीजन के क्रिकेट प्रतियोगिता के सारे मैचों को अगली निर्देश तक स्थगित किया गया है.
क्रिकेट संघ ने तमाम खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि फिलहाल वह प्रैक्टिस ग्राउंड में भी समूह में एक साथ प्रैक्टिस करने से बचें. गौरतलब है कि सुरक्षात्मक कदम के तहत रांची क्रिकेट एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है.