रांची: कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार अलर्ट पर है. इसके बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर में 236 एक्टिव मामले है. इसमें से लगभग 50 प्रतिशत संक्रमित मरीज केवल रांची से हैं.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: झारखंड में सोमवार को मिले 35 नए कोरोना मरीज
पीआईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित बच्चे
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल ने बताया कि सदर अस्पताल रांची में तीन कोरोना संक्रमित बच्चे भर्ती थे. जिसमें से दो बच्चे स्वस्थ हो गए हैं लेकिन एक बच्चे का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे की उम्र 14 से 16 साल के बीच है और वो A सिंप्टोमेटिक है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एस मंडल निमोनिया ग्रसित बच्चे भी पीआईसीयू में भर्ती सदर अस्पताल के पीआईसीयू में 7 बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी बच्चे बुखार-खांसी से ग्रसित हैं और उनमें निमोनिया के लक्षण भी हैं. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. वहीं, सदर अस्पताल के आईसीयू में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों का भी इलाज चल रहा है. जिसमें से एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.
एक महिला मरीज की मौत
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी 22 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. महिला कांके की रहने वाली थी. चिकित्सक उसे कोरोना का संदिग्ध बता रहे थे. महिला की रैपिड एंटीजेन टेस्ट(RAT) से जांच की गई थी. जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. चिकित्सक ने बताया कि महिला का ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था.
रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक
उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल ने कहा कि राज्य में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और यह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि यह मौसम वायरल फीवर का है और यही वजह है कि कोविड संक्रमित मरीज भी मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग जांच कराने से भी डर रहे हैं, क्योंकि सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार लोगों को होम आइसोलेशन में भी नहीं रहना है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना है इसलिए लोग डर से जांच कराने से भी परहेज कर रहे हैं.