झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 2 दिनों तक हो सकती भारी बारिश - Jharkhand News

मौसम विभाग ने बरिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके साथ ही झारखंड के कई जिलों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

अगले 2 दिन हो सकती भारी बारिश

By

Published : Aug 6, 2019, 7:52 PM IST


रांची: झारखंड में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है और अगले 2 दिनों तक मानसून इसी तरह से सक्रिय रहेगा. उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून पूरे 48 घंटे सक्रिय रहेगा. जिसके कारण 6 अगस्त से 8 अगस्त तक राज्य के दक्षिण उत्तरी-पूर्वी मध्यम उत्तरी पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी के झारखंड के सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है.

देखें पूरी खबर

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में दो या दो से अधिक बार मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त को राज्य के दक्षिणी और उत्तरी पूर्वी जिले में दो तीन स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 7 अगस्त को रांची सहित मध्यम दक्षिणी और उत्तरी पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. वहीं 8 अगस्त को राज्य के उत्तरी पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं-अनुशासनहीनता मामले पर आलाकमान हुआ सख्त, झारखंड कांग्रेस में मची खलबली

इन इलाकों में गर्जन के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने तत्कालीन मौसम चेतावनी जारी किया है. जिसके अनुसार पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले के कुछ स्थानों में अगले एक से दो-तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश तथा वज्रपात होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details