रांची: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में भाकपा माओवादियों ने आज (17 अक्टूबर) झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बंद का ऐलान किया है. इस बंद का ऐलान माओवादियों के बिहार रीजनल कमेटी के द्वारा किया गया है. नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में पुलिस अलर्ट पर है. नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड: विरोध में माओवादियों ने किया 17 अक्टूबर को झारखंड सहित चार राज्यों में बंद का एलान
सुरक्षा कड़ी, पुलिस अलर्ट
नक्सलियों का बंद शनिवार की आधी रात से शुरू हो गया. बंद को लेकर रेलवे और झारखंड पुलिस सतर्क है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सभी जिलों के एसपी ने पुलिस जवानों को चौकस रहने और अतिसंवेदनशील इलाकों में दिनभर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है. बंद के दौरान पुलिस बलों पर हमले किए जाने की साजिश का भी खुलासा हुआ है. जिसके बाद राज्य पुलिस की विशेष शाखा के स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो ने राज्य के सभी जिलों के एसपी के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.