झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईद को लेकर अलर्ट, राज्यभर के सांप्रदायिक लोगों को किया गया चिन्हित - सुरक्षा व्यवस्था

झारखंड पुलिस ने ईद पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसपी को विशेष तौर पर अलर्ट किया है. सभी जिलों में वैसे लोगों को भी चिन्हित किया गया है जो सांप्रदायिक दंगों या उन्मादी गतिविधियों में शामिल रहते हैं.

ईद को लेकर अलर्ट

By

Published : Jun 4, 2019, 2:22 AM IST

रांची: झारखंड पुलिस ने ईद पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसपी को विशेष तौर पर अलर्ट किया है. राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर इसकी जानकारी जिलों के एसपी को दी है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश दिया है.

व्यक्ति चिन्हित
सभी जिलों में वैसे लोगों को भी चिन्हित किया गया है जो सांप्रदायिक दंगों या उन्मादी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. ऐसे सांप्रदायिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है. धार्मिक स्थलों के आसपास से अतिक्रमण हटाने, अवैध जुआ अड्डों पर कार्रवाई करने और झुग्गी झोपड़ियों में बिकने वाली शराब पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश भी जिलों के एसपी को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बंद घर को अपराधियों ने बनाया निशाना, 10 लाख के गहने समेत 11 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ


पुलिसिया रिपोर्ट के मुताबिक, रांची में कौन फैलाता है उन्माद
चुटिया थाना क्षेत्र

  • मनोज, लड्डू सिंह, छोटू, सूरज साहू, मनीष केसरी, गोलू, कृष्णा

डोरंडा

  • अनिल, मो तनवीर, अजय गंझू, बड़का और छोटका पप्पू, मो साहेब, मो शकील, मो खैरूब, मो शम्सी, सतीश, राकेश

हिंदपीढ़ी

  • मो कलाम, बबलू अंसारी, लाल प्रसाद महतो, राजीव चटर्जी, राजेश, सुनील, आफताब

कांके

  • गिरजाशंकर, संजय साहू, रूपेश तिवारी, ध्रुव कुमार, शुभम, निजाम खान, माहिर खान, जुल्फान अंसारी, सोनू अंसारी, अबू रेहान

रातू

  • रोशन चौधरी, आशीष, रॉबिन महतो, दिलबोधन साहू, विनोद साहू, कामेश्वर साहू

रांची में अतिसंवेदनशील क्षेत्र

  • हिंदपीढ़ी- एकरा मस्जिद, बड़ी मस्जिद
  • सुखदेवनगर थाना- पहाड़ी टोला, ईदगाह, पंडरा मुस्लिम बस्ती
  • लालपुर- थड़पखना, छोटी मस्जिद
  • रातू- महादेवटंगरा, ईदगाह, हुरहुरी, बानापीढ़ी, रातू चट्टी, बड़ा तालाब के ऊपर फुटकलटोली, सिमलिया
  • सदर- बड़गाई लेम, खिजूरटोली, डुमरदगा, ईलाहीबक्स कॉलोनी, गौसनगर गढ़ाटोली, केदल, नेवरी, चुटू
  • डोरंडा- बड़ा ईदगाह, डोरंडा जामा मस्जिद जैप 1, डोरंडा बाजार, फिरदौसनगर, मनीटोला, दर्जी मोहल्ला, परसटोली, हाथीखाना, रहमत कॉलोनी, कुरैशी मोहल्ला, हिनू चौक, युनूस चौक, तुलसी चौक, झंडा चौक व राजेंद्र चौक।
  • नगड़ी थाना- नयासराय, जगन्नाथपुर ईदगाह, नगड़ी जामा मस्जिद, देवी ग्राम बसीला, एड़चोरो

ABOUT THE AUTHOR

...view details