नई दिल्लीः झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का पूरी तरह से 4 दिन के अंदर विस्तार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस की अहम भागीदारी होगी और हम चाहते हैं की कांग्रेस के पास अहम मंत्रालय हो.
आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की बात करती है. सभी सभी चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में भी कांग्रेस की महिला विधायक को जगह मिले. ये तभी संभव है जब कांग्रेस कोटे से 5 से 6 विधायक मंत्री रहेंगे. केंद्र सरकार का भी अच्छा सहयोग मिले सभी यही चाहते हैं.
पीएम मोदी से मिला है आश्वासन
उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है और पीएम की तरफ से झारखंड को हर संभव मदद का आश्वासन मिला है. आशा है कि सरकार हम लोगों की पूरी तरह से सहायता करेगी, ताकि हम लोग झारखंड का तेजी से विकास कर सकें.