रांची: हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि झारखंड के लिए एनआरसी और सीएए बड़ा मुद्दा नहीं है. कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि एनआरसी की वजह से जो लोग डरे, सहमे थे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भयमुक्त हो गए हैं.
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद NRC को लेकर डरे, सहमे लोग हुए भयमुक्त: आलमगीर आलम - Hemant Soren Government
हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि झारखंड के लिए एनआरसी और सीएए बड़ा मुद्दा नहीं है.
मंत्री आलमगीर आलम
आलमगीर आलम ने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि मेनिफेस्टो में जो बातें रखी गई हैं. उन्हें पूरा करने का प्रयास सबसे पहले पार्टी की ओर से किया जाएगा और उसी दिशा में सरकार धीरे-धीरे काम करेगी.