रांची: महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद पहले विशेष सत्र की समाप्ति तो हो गई, लेकिन सदन में हुए हंगामे को लेकर कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होनी चाहिए, बल्कि विधायकों के लिए जनता की समस्याओं को सदन में रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. वहीं उन्होंने मंत्रिमंडल के जल्द विस्तार होने की बात कही है.
कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम ने ईटीवी भारत से गुरुवार को खास बातचीत में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. वहीं कांग्रेस की तरफ से महिला विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर आलाकमान फैसला लेगी, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि एक महिला विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
आलमगीर आलम ने सदन में हुए हंगामे को लेकर कहा कि जो भी विधायक चुनकर आते हैं. उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं को सदन में उठाने का होना चाहिए, लेकिन जो विधानसभा में देखने को मिला उससे लगता है कि संसदीय प्रणाली में विधानसभा में ऐसा नहीं होना चाहिए और व्यक्तिगत टिप्पणी बंद होनी चाहिए. उन्होंने सभी विधायकों से ऐसी टिप्पणियों को बंद करने की अपील भी की है.