झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

AJSU ने गांधी जयंती पर निकाली स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा, स्वराज के सपने को पूरा करने का लिया संकल्प - आजसू ने गांधी जयंती पर पद यात्रा निकाली

बेड़ो में आजसू पार्टी ने गांधी जयंती पर स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकाली. इस दौरान गांधी जी की ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.

आजसू ने निकाली पद यात्रा

By

Published : Oct 2, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 12:11 PM IST

बेड़ो, रांचीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर आजसू पार्टी ने स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकाली. पद यात्रा के दौरान आजसू पार्टी ने मांडर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर अपनी दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराई. जबकि कार्यकर्ताओं ने हेमलता उरांव को लेकर जोरदार नारा भी लगाया.

देखें पूरी खबर

आजसू नेता हेमलता उरांव, मांडर विधानसभा प्रभारी अंजू देवी और रांची जिला प्रधान सचिव आदिल अजीम के नेतृत्व मांडर विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया. पद यात्रा महादानी मैदान से प्रारंभ होकर महावीर चौक, बाजार टांड, देवी मंडप, गुमला रोड और लोहरदगा रोड तक निकाली गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमलता उरांव की उम्मीवदवारी को लेकर नारा लगाया.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी की महिला नेत्री सह जिप सदस्य चान्हो पूर्वी हेमलता उरांव ने कहा कि जनादेश यात्रा के माध्यम से ग्राम सभा को सशक्त कर गांधी जी के ग्राम स्वराज स्थापित करना है ही उनका लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें-रांची के इस दिव्यांग स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आये थे महात्मा गांधी!

पार्टी को विजयी बनाने का उद्देश्य
रांची जिला प्रधान सचिव आदिल अजीम ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी की ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए आजसू पार्टी पूरे राज्य में 81 विधानसभा में स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह शपथ ली है कि वह बापू के अरमानों को मंजिल तक पहुचाएंगे. वहीं, जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा अंसारी ने अपने संबोधन में आगामी विधानसभा में पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लिया.

Last Updated : Oct 3, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details