रांची: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने बीजेपी से अपने विधानसभा इलाके सिल्ली में भी उम्मीदवार खड़ा करने की गुजारिश की है. रविवार को पार्टी का इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी करने के बाद सुदेश महतो ने कहा कि अब जब गठबंधन टूट ही गया है तब ऐसे में बीजेपी को भी चाहिए कि वह सिल्ली में भी उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारे.
यह बीजेपी का निजी मामला है
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जब एनडीए गठबंधन नहीं है तो आजसू पार्टी के लिए पूरा आकाश खुला है और पार्टी आगे विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पांच चरण में चुनाव होने हैं तो अलग-अलग चरण के हिसाब से सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. वहीं सरयू राय से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का निजी मामला है.