झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार की जीत में आजसू की भूमिका निर्णायक, क्या पुरानी दोस्ती निभाएगा आजसू

झारखंड में 2 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि आजसू पार्टी पुरानी दोस्ती के नाते राज्यसभा चुनाव में उसके साथ खड़ा रहेगी.

Ajsu role in BJP candidate victory decisive in election
राज्यसभा चुनाव

By

Published : Mar 11, 2020, 5:36 PM IST

रांची: प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाला चुनाव बीजेपी और आजसू पार्टी को दोबारा एक पटरी पर ला सकता है. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि आजसू पार्टी पुरानी दोस्ती के नाते राज्यसभा चुनाव में उसके साथ खड़ा रहेगी. विधानसभा चुनाव के दौरान आजसू पार्टी ने बीजेपी से अपनी राहें अलग कर ली थी और फिलहाल वह झारखंड विधानसभा में विपक्षी दल के रूप में मौजूद है.

देखिए पूरी खबर

महागठबंधन के पास पर्याप्त आंकड़े

राज्य की खाली हो रही दो राज्यसभा सीटों में से एक पर जीत के लिए सत्तारूढ़ महागठबंधन के पास पर्याप्त आंकड़े हैं. झारखंड विधानसभा में एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के 30, कांग्रेस के 16 और राजद के एक विधायक के साथ सरकार चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष में बीजेपी के 25, आजसू के दो विधायकों के अलावा कुछ निर्दलीय और वाम दल के विधायक मौजूद हैं.

आंकड़ों के लिहाज से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार और पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, दूसरे उम्मीदवार के लिए महागठबंधन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. दरअसल, राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए उम्मीदवार को 27 प्रथम वरीयता वाले वोटों की जरूरत होगी. ऐसे में सत्ता पक्ष एक सीट के लिए निश्चित है. वहीं, दूसरी सीट के लिए वह भी समान विचार वाले विधायकों से संपर्क कर रहा है.

आंकड़ों में विपक्ष का दावा भी है मजबूत

वहीं, बीजेपी की तरफ नजर डालें तो 25 विधायक फिलहाल झारखंड विधानसभा में हैं. बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा में विलय के बाद बीजेपी 26 के आंकड़ें पर पहुंच गई है. वहीं, पार्टी को पूरी उम्मीद है कि आजसू पार्टी भी उसके साथ खड़ी रहेगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने दावा किया कि आजसू बीजेपी का स्वाभाविक सहयोगी रहा है. दोनों दलों में किसी तरह का कोई मतभेद भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर राजनीतिक दल अपनी उपस्थिति को लेकर महत्वाकांक्षा रखता है. इसीलिए आजसू ने भी बीजेपी से अलग चुनाव लड़ा. हालांकि, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू साथ नजर आएंगे. आजसू के दोनों विधायकों को जोड़े तो बीजेपी खेमे में 28 विधायकों का आंकड़ा साफ है. हालांकि, बीजेपी के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कि चुनाव के दौरान उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ है.

आजसू ने अभी तक नहीं खोले हैं अपने पत्ते

इन सबके बीच आजसू ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दरअसल, आजसू पार्टी का शुरू से दावा रहा है कि उसका गठबंधन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन में आजसू पार्टी का खड़ा होना कोई अचरज की बात नहीं होगी. पार्टी का दावा है कि अभी वोट पड़ने में लगभग एक पखवाड़ा बाकी है. इस बीच पार्टी अपने नेताओं के साथ डिस्कशन कर कोई फैसला लेगी.

ये भी पढे़ं:राष्ट्रपति से नारी शक्ति सम्मान पाकर घर लौटी वनदेवी चामी मुर्मू, लोगों ने किया भव्य स्वागत

इन दो सांसदों का पूरा हो रहा है कार्यकाल

बता दें कि जिन दो राज्यसभा सांसदों की सीटें खाली हो रही है उनमें से एक राजद के प्रेमचंद गुप्ता हैं. वहीं, दूसरे निर्दलीय परिमल नथवाणी हैं. नथवाणी दो बार झारखंड से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और तीसरी बार वह आंध्र प्रदेश से राज्यसभा जाने की चाहत में हैं. राज्य में कुल 6 राज्यसभा सीटें हैं. बाकी की चार सीटों पर बीजेपी के महेश पोद्दार, मुख्तार अब्बास नकवी और समीर उरांव के अलावे कांग्रेस के धीरज साहू सांसद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details