झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू की तीसरी लिस्ट जारी, 6 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी ने उतारे उम्मीदवार - आजसू ने जारी की लिस्ट

भाजपा से अलग होकर आसजू अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में आजसू ने रविवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 6 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

आजसू की एक और लिस्ट जारी

By

Published : Nov 17, 2019, 6:57 PM IST

रांची: प्रदेश में एनडीए से अलग कर अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही आजसू पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट रविवार को जारी की है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि इसके तहत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 5 समेत 8 विधानसभा इलाकों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.

आजसू की एक और लिस्ट जारी

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जगन्नाथपुर से मंगल सिंह सुरेन, मनोहरपुर से बिरसा मुंडा सरायकेला से अनंतराम टूडू, खरसावां से संजय जरीका, तमाड़ से राम दुर्लभ सिंह मुंडा के नाम शामिल हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कहां के सीट से रामजीत गंजू को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-सीटिंग विधायक का टिकट काटकर इंद्रजीत को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी, कहा- भारत के मैप में चमकेगा सिंदरी

जबकि सामान्य वर्ग के लिए पाकुड़ और कोडरमा से अकील अख्तर और शालिनी गुप्ता को आजसू पार्टी का टिकट मिला है. अकील अख्तर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक रहे हैं, जबकि शालिनी गुप्ता कोडरमा में सक्रिय रही हैं. अख्तर और गुप्ता ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर आजसू का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details