रांची: प्रदेश में बीजेपी और आजसू के बीच के गठबंधन को लेकर धुंध अभी भी बरकरार है. हालांकि इस बीच आजसू ने 12 विधानसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने पूर्व मंत्री उमाकांत रजक और केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी की मौजूदगी में सोमवार की शाम 11 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की.
6 विधानसभा सीट पर संशय की स्थिति
जारी की गई सूची के अनुसार पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. भगत ने कहा कि रविवार देर रात महतो ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा चुनावों के प्रभारी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की. उन्हें पार्टी के 17 विधानसभा सीटों के लिस्ट दी थी. भगत ने कहा कि उन 17 में से 12 विधानसभा सीटों पर सोमवार की घोषणा की जा रही है. वहीं बाकी की 5 विधानसभा सीट और गठबंधन को लेकर बरकरार संशय की स्थिति को मंगलवार की सुबह खुद पार्टी सुप्रीमो साफ कर देंगे.