रांचीः एनडीए घटक दल आजसू और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर विवाद फंसता जा रहा है. इस बीच दूरियां भी बढ़ती जा रही है. एक तरफ बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 52 विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है तो वहीं, आजसू ने अपनी 12 की सूची जारी की है. जिसके बाद लगातार आजसू और बीजेपी की दूरियां बढ़ने की खबर आ रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में NDA बिखरने की कगार पर! बीजेपी का दावा- अंतिम समय तक गठबंधन बचाने की करेंगे कोशिश