रांची: आजसू पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट शनिवार शाम को जारी कर दी है. इसमें 5 उम्मीदवारों में से 2 महिलाएं हैं, पार्टी ने जामताड़ा से चमेली देवी, डुमरी से यशोदा देवी, टुंडी से राजकिशोर महतो, बोकारो से राजेंद्र महतो और बगोदर से अनूप पांडे को उम्मीदवार बनाया है.
झारखंड के महासमर में आजसू भी अकेले कदमताल कर रही है. विधानसभा चुनाव के लिए जारी छठी लिस्ट के उम्मीदवारों को मिलाकर पार्टी ने अब तक 81 में से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.