रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बाबत प्रदेश में सत्तारूढ़ आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक 25 सितंबर को राजधानी रांची में होगी. राजधानी के हरमू रोड स्थित आजसू मुख्यालय में होनेवाली बैठक में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो समेत पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, आमंत्रित सदस्य, जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे.
पिछले चुनाव में जीती थी 5 सीटें
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में फिलहाल आजसू पार्टी के 2 विधायक हैं, जबकि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह से सांसद बने हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक अहम होगी. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 5 पर जीत दर्ज की थी. फिलहाल पार्टी के मुखिया महतो अलग-अलग इलाकों में यात्राएं कर रहे हैं और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं.