रांची: प्रदेश के संताल परगना इलाके में अपनी राजनीतिक उपस्थिति मजबूत करने के मकसद से आजसू पार्टी ने स्ट्रेटेजी बनानी शुरू कर दी है. सोमवार को महेशपुर विधानसभा इलाके के पूर्व झामुमो विधायक सुफल मरांडी और दुमका के जामा में लंबे समय से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में आयोजित मिलन समारोह के दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि मौजूदा दौर में आजसू पार्टी एक बेहतर राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर कर आ रहा है.
इस मौके पर सुफल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे बखूबी निभाएंगे. वहीं स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने कहा कि वह लंबे समय से सामाजिक कार्य में सक्रिय रही हैं और उनका पहला राजनीतिक कदम है. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोगों को आजसू पार्टी की विचारधारा भा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 2 महीने में लोगों का आजसू के प्रति झुकाव बढ़ा है, उससे साफ निष्कर्ष निकलता है कि आजसू एक बेहतर राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर सकता है. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद आने वाले नतीजे तय करेंगे कि पार्टी किस तरफ जाएगी. पार्टी सूत्रों की माने तो देर शाम तक मरांडी को महेशपुर और मुर्मू को जामा विधानसभा सीट से अधिकृत उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जाएगा.