रांची: लोहरदगा विधानसभा सीट पर खड़े प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. एक तरफ यहां से प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर उरांव हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत हैं. जो इस बार बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में होंगे. ऐसे में जहां बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने वहां में जीत हासिल की थी. तो वहीं इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट बटोरने में अपना जोर लगाएंगे.
रामेश्वर के सामने आजसू-बीजेपी
बता दें कि महागठबंधन के तहत ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है. वहां से रामेश्वर उरांव के सामने बीजेपी और आजसू दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि सुखदेव भगत अब हमारे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी नहीं रहे. क्योंकि उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है, वहीं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को टक्कर देने वाला कोई नहीं है. क्योंकि लोहरदगा सीट परंपरागत तौर पर कांग्रेस की रही है.