झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोहरदगा में होगा दिलचस्प मुकाबला, कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष होंगे आमने-सामने

लोहरदगा विधानसभा सीट पर खड़े प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. क्योंकि यहां से महागठबंधन, बीजेपी और आजसू तीनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि यह सीट उनकी परंपरागत सीट रही है.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 13, 2019, 5:21 PM IST

रांची: लोहरदगा विधानसभा सीट पर खड़े प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. एक तरफ यहां से प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर उरांव हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत हैं. जो इस बार बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में होंगे. ऐसे में जहां बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने वहां में जीत हासिल की थी. तो वहीं इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट बटोरने में अपना जोर लगाएंगे.

देखें पूरी खबर

रामेश्वर के सामने आजसू-बीजेपी
बता दें कि महागठबंधन के तहत ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है. वहां से रामेश्वर उरांव के सामने बीजेपी और आजसू दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि सुखदेव भगत अब हमारे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी नहीं रहे. क्योंकि उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है, वहीं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को टक्कर देने वाला कोई नहीं है. क्योंकि लोहरदगा सीट परंपरागत तौर पर कांग्रेस की रही है.

ये भी पढ़ें-टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में घमासान शुरू, कांके कैंडिडेट के खिलाफ सुरेश बैठा ने खोला मोर्चा

कांग्रेस को मिलता रहा है जनता का साथ
ऐसे में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य सीटों पर भी महागठबंधन के साथी ही जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा है कि लोहरदगा की जनता हमेशा से कांग्रेस के साथ रही है और वह प्रत्याशियों को देखते हुए ही अपने मत का प्रयोग करेगी. उन्होंने दावा किया है कि लोहरदगा सीट कांग्रेस के खाते में ही आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details