झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लापता अजयः 36 घंटे बाद भी नाला में बहे युवक का सुराग नहीं, ड्रोन कैमरे से होगी खोजबीन - रांची कांके डैम

बुधवार रात रांची में एक फल व्यवसायी नाला में बह गया. 36 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता अजय का कुछ पता नहीं चला. उसकी तलाश अब भी जारी है.

ajay-missing-even-after-36-hours-who-drowned-in-drain-in-ranchi
लापता अजय

By

Published : Sep 17, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 5:38 PM IST

रांचीः नाला में बहा युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार रात नाले में बहे फल व्यवसायी का 36 घंटे बीतने के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा और करमा की वजह से रांची नगर निगम की टीम भी लापता अजय प्रसाद अग्रवाल की तलाश के लिए घटनास्थल नहीं पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने हार नहीं मानी है और उनकी ओर से सुबह से ही लगातार खोजबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी, नहीं लगा पता


राजधानी के शाहदेव नगर के नाले में बहे फल व्यवसायी अजय प्रसाद अग्रवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बुधवार रात से अब तक लगातार स्थानीय लोगों की ओर से खोजबीन जारी है. स्थानीय लोगों ने लापता अजय की तलाश को लेकर हार नहीं मानी है. हालांकि रांची नगर निगम की ओर से विश्वकर्मा और करमा पूजा का हवाला दिया गया है. जिसकी वजह से ना ही रांची नगर निगम की टीम उनकी तलाश में पहुंची और ना ही एनडीआरएफ की टीम.

देखें पूरी खबर
नाला के जिस स्थान पर अजय के फंसे होने की आशंका थी, वहां स्थानीय लोगों की ओर से नाला के अंदर प्रवेश कर सुबह से खोजबीन शुरू की गई, जो लगातार जारी है. हालांकि उस स्थान पर लापता अजय का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कांके डैम जाने वाले रास्ते में भी उसकी तलाश कर रहे हैं. अब ड्रोन कैमरे से कांके डैम में तलाश करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फल व्यवसायी के बहने के 15 घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम, विधायक सीपी सिंह ने निगम को ठहराया दोषी


स्थानीय निवासी आलोक अग्रवाल ने बताया कि रांची नगर निगम की टीम ने कहा है कि वह विश्वकर्मा और करमा पूजा की वजह से नहीं आ पायी है. लेकिन स्थानीय लोग लगातार लापता अजय की तलाश कर रहे हैं, पर अब तक उनका कुछ पता नहीं चला है. जिस स्थान पर नाला में फंसे होने की आशंका थी, वहां पर तलाश की गई है, पर वहां भी कुछ हासिल नहीं हो सका है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details