रांची:बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म थैंक गॉड विवादों में घिर गई है (Ajay Devgn Film Thank God Controversy). इसे लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने विरोध किया है. अजय देवगन ने फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को जिस तरह से दिखाया है उसे लेकर कायस्थ महासभा ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाए जाने के कारण उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं.
ये भी पढ़ें:UP: सोनभद्र में थैंक गॉड फिल्म का विरोध, अजय देवगन का फूंका पुतला
फिल्म थैंक गॉड को लेकर अपना विरोध जताते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने फिल्म के निर्माता और कलाकारों के खिलाफ रांची अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा दिए गए आवेदन में यह कहा गया है कि भगवान चित्रगुप्त को लेकर कायस्थ जाति में गहरी आस्था और श्रद्धा है. हिंदू पुराणों और ग्रंथों के अनुसार संपूर्ण चराचर सृष्टि के रचयिता परम पिता ब्रह्मा जी के मानस पुत्र भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज हैं, लेकिन हाल ही में थैंक गॉड नाम के फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को देखने से ये साफ पता चलता है कि भगवान चित्रगुप्त का घोर अपमान और उनका आपत्तिजनक चित्रण इस फिल्म में पेश किया जा रहा है.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का कहना है कि भगवान चित्रगुप्त की इस प्रकार के अश्लील चित्रण से कायस्थ जाति के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त भगवान को आधुनिक वस्त्रों में दिखाया गया है और उन्हें एक कमीडियन के रूप में पेश किया गया है. वहीं, फिल्म में भगवान चित्रगुप्त जो का दरबार दिखाया गया है उसके अंदर अश्लील कपड़ों में महिलाओं को दिखाया गया है. यही नहीं फिल्म के एक और कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा के द्वारा भगवान चित्रगुप्त का कॉलर पकड़ते हुए भी दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर में अंतिम में यह भी लिखा गया है कि इस दिवाली चित्रगुप्त तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ जीवन का खेल खेलने आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. अखिल भारतीय कायस्थ सभा के अनुसार एक सोची समझी साजिश के तहत फिल्म निर्माताओं के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. थैंक गॉड फिल्म को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा फिल्म के निर्माता और कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज कर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है.