रांची: झारखंड में मानसून सक्रिय है और रांची में लगातार रिमझिम और तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश का असर विमान परिचालन पर भी पड़ा है. रविवार को इंडिगो की एक विमान को रांची से कोलकाता के लिए डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट अधिकारी सूत्रों ने बताया कि लगातार हो रही रिमझिम बारिश की वजह से विजिबिलिटी काफी घट गया है. मानक विजिबिलिटी नहीं होने की वजह से इंडिगो की विमान को कोलकाता डाइवर्ट किया गया है.
रांची में खराब मौसम से विमान सेवा पर असर, डायवर्ट की गई कोलकाता जाने वाली फ्लाइट - झारखंड में मानसून सक्रिय
रांची में खराब मौसम के कारण विमान को डायवर्ट किया गया है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि लागातर बारिश होने से विजिबिलिटी कम हो गया है. इससे एक विमान को डायवर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ेंःखराब मौसम के कारण डायवर्ट किए गए 12 विमान, रांची के बजाय कोलकाता में लैंडिंग से परेशान दिखे यात्री
रांची एयरपोर्ट के निदेशक के अग्रवाल ने कहा कि खराब मौसम होने पर कई बार फ्लाइट डायवर्ट किये जाते है. उन्होंने कहा कि रांची एयरपोर्ट से फिलहाल किसी भी फ्लाइट को कैंसिल नहीं किया गया है. लेकिन विमान को डायवर्ट करने की मजबूरी बनी रहती है. बता दें कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रोजाना 44 विमानों का आवागमन होता है. इससे करीब छह हजार यात्री प्रतिदिन आते-जाते हैं.