झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

20 अगस्त से एयर इंडिया की रांची दिल्ली विमान सेवा बंद, 31 दिसंबर तक नहीं की जाएगी टिकटों की बिक्री - बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

20 अगस्त से एयर इंडिया दिल्ली-रांची-दिल्ली विमान सेवा बंद कर रही (stop flight service from August 20) है. इसके लिए 20 अगस्त के बाद से 31 दिसंबर तक टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. दोबारा ये सेवा कब शुरू होगी. इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Air India will stop flight service from Ranchi from August 20
रांची

By

Published : Aug 18, 2022, 8:38 AM IST

रांचीः एयर इंडिया ने 20 अगस्त से दिल्ली रांची दिल्ली की विमान सेवा बंद कर (Indian Airlines stop service from Ranchi) रही है. अब 20 अगस्त के बाद से 31 दिसंबर तक एयर इंडिया की फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग नहीं की (Air India will stop flight) जाएगी. इसको लेकर फिलहाल तकनीकी कारणों का हवाला दिया गया है.

दिल्ली रांची दिल्ली की विमान सेवा पहली बार बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बंद (stop flight service from August 20) की जा रही है. एयर इंडिया के विमान दिल्ली से रांची आने वाला AI 417 और रांची से दिल्ली जाने वाला AI 418 सबसे पुराने विमानों में से एक है. इसके पीछे फिलहाल तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं. लेकिन ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि हवाई यात्रियों की कमी की वजह से कई हवाई सेवा देने वाली कंपनियों ने रांची से फ्लाइट्स बंद कर दी हैं. यात्री नहीं मिलने की वजह से स्पाइसजेट ने पिछले दिनों अपनी सेवा बंद कर दी. इसके अलावा विस्तारा ने भी रांची से दिल्ली के लिए सुबह वाली उड़ान को बंद कर दी है. इधर ऐसा देखा जा रहा है कि यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. इसलिए हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को घाटा हो रहा है.

एयर इंडिया 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी. इनमें से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए होंगी. इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु, अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर भी नयी उड़ानें शुरू की जाएंगी. टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया को नियंत्रण में लेने के बाद ये उड़ानों का पहला बड़ा विस्तार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details