रांची:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ (AIFF) ने झारखंड फुटबॉल संघ को एक पत्र जारी करते हुए संतोष ट्रॉफी और नेशनल विमेन चैंपियनशिप (National Womens Championship) में झारखंड की टीमों के खेलने पर रोक लगाए जाने की सूचना जारी की है. इसके बाद झारखंड के खिलाड़ियों में असंतोष है. संघ के अध्यक्ष और सचिव के बीच तालमेल की कमी के कारण इन प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों की सूची समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. इसी वजह से नाराज होकर एआईएफएफ ने यह निर्णय लिया है.
इसे भी पढे़ं: फ्रीस्टाइल फुटबॉलर संदीप सिंह को सरकारी मदद इंतजार, खेल मंत्री से लगा चुके हैं गुहार
जानकारी के अनुसार झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नजम अंसारी और सचिव गुलाम रब्बानी के बीच तालमेल की कमी है. एआईएफएफ ने भी यह माना है कि झारखंड फुटबॉल संघ के ढुलमुल रवैए के कारण इन प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में झारखंड के खिलाड़ियों की सूची समय पर उपलब्ध नहीं कराई गई है. संघ ने इस मामले को न्यायालय में ले जाने की चेतावनी दी है.
फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और सचिव के बीच तालमेल की कमी