झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कृषि दर 4 प्रतिशत से पहुंची 14.2 फीसदी: रणधीर सिंह - ं Ranchi News

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने मंगलवार को अपनी कई योजनाएं गिनाईं. विभाग ने सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा. इसके साथ ही विभागीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जा सके. इसके लिए सरकार हमेशा तत्पर है.

जानकारी देते झारखंड कृषि मंत्री रणधीर सिंह

By

Published : Jul 30, 2019, 10:56 PM IST

रांची: रघुवर सरकार के साढ़े 4 साल में कृषि के क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है. सरकार ने कृषि विकास की कई योजना चलाई है. साढ़े 4 सालों की बात करें तो कृषि विकास दर 4 प्रतिशत से बढ़कर अब 14.2 प्रतिशत हो गई है. सरकार ने मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. मत्स्य उत्पादन में लगभग 85 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसको बीजेपी चुनाव में एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

विभागीय मंत्री रणधीर सिंह ने कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्य की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जा सके. इसके लिए सरकार हमेशा तत्पर है. कृषि आशीर्वाद योजना हो या फिर प्रधानमंत्री सम्मान निधि, किसानों तक सीधे डीबीटी के माध्यम से खातों में भुगतान किया जा रहा है.

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने अपनी कई योजनाएं गिनाई और सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा. इस दौरान मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, जल संग्रह एवं जल संचय, फसल बीमा अंतर्गत प्रीमियम भुगतान, बीज ग्राम, मोबाइल फोन वितरण प्रधानमंत्री सम्मान निधि, किसानों को इजराइल परिभ्रमण, कृषि महाविद्यालय की स्थापना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डेयरी प्लांट की स्थापना, कृत्रिम गर्भधारण केंद्र, जैविक कृषि, पशु संसाधन, पशुपालक प्रशिक्षण,पशुपालन में रोजगार एवं अन्य योजनाओं को सरकार द्वारा उपलब्धियां गिनाने का काम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details