झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा कृषि यंत्र, राज्य में कस्टमाइज हियरिंग सेंटर की होगी स्थापना - political news ranchi

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन में जल्द राज्य में व्यापक स्तर पर कस्टमाइज हियरिंग सेंटर की स्थापना होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने विधायक ढुल्लू महतो के सवाल का जवाब भी दिया है.

Farmers will get subsidy on agricultural machinery
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Mar 18, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 2:16 PM IST

रांचीःकृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन को अवगत कराया है कि बहुत जल्द राज्य में व्यापक स्तर पर कस्टमाइज हियरिंग सेंटर की स्थापना होगी. विधायक ढुल्लू महतो ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा था कि क्या यह बात सही है कि कृषि यांत्रिकीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान पर पूरे प्रदेश में महज 425 मिनी ट्रैक्टर और 165 पावर टिलर वितरण की योजना है.

ये भी पढ़ें-राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का तीन महीने में होगा गठन, सदन में सरकार का जवाब

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि प्रखंड स्तर पर एग्री क्लीनिक खोलने की योजना है. उन्होंने कहा कि व्यापक पैमाने पर सस्ते दर पर किसानों को कृषि यंत्र मुहैया कराया जाएगा. कस्टमाइज हियरिंग सेंटर के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के साथ तालमेल बनाया जा रहा है.

विधायक ढुल्लू महतो ने जानना चाहा कि किसानों को इसका फायदा कब मिलने लगेगा. जवाब में मंत्री ने कहा कि किसानों के जीवन में बदलाव और उनकी आय बढ़ाने को लेकर सरकार गंभीर है. इस दिशा में तैयारी चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि माननीय विधायक के तमाम सुझाव पर जल्द अमल होगा.

Last Updated : Mar 18, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details