झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री ने किसानों के बीच किया बीज का वितरण, बटाइदार और प्रवासियों को प्राथमिकता देने की कही बात - रांची में बादल पत्रलेख ने किया बीज वितरण

गुरुवार को रांची में किसानों के बीच बीज का वितरण करते हुए झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार अगले साल से कृषि कैलेंडर जारी करेगी. किसानों को समय पर बीच बाजार और हर तरह की प्रोत्साहन दी जाएगी.

Agriculture Minister distributed seeds
मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Jun 5, 2020, 3:21 AM IST

रांची: मानसून से पहले झारखंड सरकार ने गुरुवार को खरीफ फसल को लेकर धान मक्का, उड़द और अरहर का बीज वितरण योजना की शुरुआत की है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सांकेतिक रूप से 10 किसानों के बीच बीज का वितरण किया.

देखें पूरी खबर

बीज वितरण योजना के तहत बटाइदार और प्रवासी को बीज वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार अगले साल से कृषि कैलेंडर जारी करेगी. किसानों को समय पर बीच बाजार और हर तरह की प्रोत्साहन दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत है साजिश! जांच के निर्देश

बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार कृषि निर्यात नीति बना रही है. वह अगले 3 साल में सभी जिलों में 50 हजार मैट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने की दिशा में काम करेगी. झारखंड सरकार जीडीपी में कृषि योगदान बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. सरकार ने इस बार बीज के लिए 15 करोड़ का बजट रखा है. किसान समय से बीज मिलने की सेवा से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब समय पर खरीफ फसल बोने के लिए हम लोगों को बीज मिला है. अब समय पर फसल की रोपाई होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details