रांची: झारखंड की सब्जियों का जायका अब दुबई के लोग भी ले सकेंगे. पहली बार झारखंड में उत्पादित हरी सब्जियों का निर्यात शुरू किया गया है, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सब्जियों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता एयरपोर्ट के लिए रवाना किया. नगड़ी के किसानों ने इन सब्जियों का उत्पादन किया है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब वे किसानों की समस्या से रूबरू हए तो उन्हें पता चला कि उनके मेहनत का सम्मान नहीं मिलता है. जिसके बाद उन्होंने यह प्रयास किया कि कैसे सुगमता से किसानों को बाजार मिल सके और उनके उत्पादों का सही मूल्य मिले. उन्होंने कहा कि कृषि निर्यात नीति पर झारखंड सरकार काम कर रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात कर रांची एयरपोर्ट से कार्गो की व्यवस्था करते हुए विदेशों में सब्जी का निर्यात किया जाएगा.