झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों से की टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात, कहा- जल्द होगा समस्याओं का समाधान - बादल पत्रलेख ने किसानों से की बातचीत

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शुक्रवार को किसानों से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को जाना और समस्याओं के निदान करने की बात कही.

Agriculture Minister Badal Patralekh
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Dec 19, 2020, 1:16 AM IST

रांची: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित सभागार में किसानों से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. पशुपालन विभाग और इफको किसान के सामंजस्य से यह कार्यक्रम किया गया था, जहां विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक, पशुपालन निदेशक नैंसी सहाय सहित विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:झारखंड में अब रोड और ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा, आखिर क्या है वजह ? पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड के सभी जिले से लगभग 400 किसान टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभाग के साथ जुड़े और उन्होंने कृषि मंत्री सहित एक्सपर्ट के साथ बातचीत की. उनसे अपने पशुओं के रखरखाव सहित वैक्सीनेशन एवं अन्य चीजों को लेकर बातचीत की गई. पशुपालकों ने पशु से संबंधित तो सवाल पूछे ही वहीं अपने खेतों में लगे सब्जी सहित अन्य वस्तुओं के विषय में भी उन्होंने जानकारी मांगी.

विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख सहित कृषि सचिव और निदेशक ने त्वरित गति से अपने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाकर किसानों के हर समस्या के समाधान करने का निर्देश भी दिया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आनेवाले समय में हम कोने-कोने के किसानों के साथ इसी तरह लगातार टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और उनकी समस्या का समाधान तीव्र गति से हो यह सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details