झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड सरकार के एक और मंत्री आए कोरोना की चपेट में, बादल पत्रलेख हुए संक्रमित

हेमंत कैबिनेट पर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकार के एक और मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

agriculture minister badal patralekh found corona positive in ranchi
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Aug 23, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 8:36 AM IST

रांचीः झारखंड कैबिनेट पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. एक और कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बार कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना संक्रमित हुए हैं. वो हेमंत सरकार के तीसरे मंत्री हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं.

सौ. ट्विटर

शनिवार को आए रिपोर्ट में कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देर रात उनकी रिपोर्ट आयी. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि शनिवार को राज्य में कुल 872 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हैं. वहीं राज्य में शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई. वहीं 814 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर में रहने की ही अपील की है.

बता दें कि राज्य में कोरोना का हर तबका शिकार हो रहा है. वीआइपी से लेकर आम लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बादल पत्रलेख हेमंत सरकार के तीसरे मंत्री हैं जो कोरोना संक्रमित हुए हैं. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता संक्रमित हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Last Updated : Aug 23, 2020, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details