झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शुक्रवार को हिंसा के बाद रांची में रात भर होती रही गश्त, अफवाहों से बचने की प्रशासन की अपील

रांची में हिंसा के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर हालात पर काबू पा लिया गया है. पूरी रात रांची के डीआईजी एसएसपी, डीसी, समेत तमाम आला अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर स्थिति की निगरानी करते रहे. इसके साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है.

patrolling-continued-overnight-in-ranchi
रांची में हिंसा के बाद गश्त

By

Published : Jun 11, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 2:36 PM IST

रांची: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने सुनियोजित तरीके से राजधानी रांची के अमन चैन में खलल डालने की कोशिश की. हालांकि पुलिस तमाम संभावनाओं को लेकर पहले से तैयार थी. फिर भी घटना नहीं रोकी जा सकी. उपद्रवियों ने जिस तरीके से उत्पात मचाया उससे साफ है कि सब कुछ पहले से तय था.

ये भी पढे़ं:-Ranchi Violence: जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी में घायल हुए रांची के एसएसपी, वीडियो आया सामने

हालात पर काबू: झड़प लाठीचार्ज और फायरिंग के बाद अतिरिक्त फोर्स मंगाकर हालात पर काबू पा लिया गया है. सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगाए जाने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शुक्रवार (10 जून) शाम को घटना के दिन शाम के वक्त कुछ फेक विजुअल सोशल मीडिया पर ट्रोल कराकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. इसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन ने हाई लेवल मीटिंग के बाद इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला लिया.

देखें वीडियो

कंट्रोल रूम से निगरानी:पूरी रात रांची के डीआईजी एसएसपी, डीसी, समेत तमाम आला अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर स्थिति की निगरानी करते रहे. प्रशासन को आशंका है कि आज असमाजिक तत्वों की तरफ से अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है.इसलिए लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है. इस झड़प में घायल सभी लोगों का रिम्स में इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details