रांची: कोरोना के केस में कमी आने के बाद परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) और वाहन रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) का काम शुरू कर दिया है. राजधानी के जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office) में भी डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट अधिकारी (District Transport Officer, DTO) खुद सभी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए स्लॉट की बुकिंग कर ड्राइविंग टेस्टिंग (Driving Testing) का भी कार्य जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः DTO कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया ठप, लोगों को हो रही है परेशानी
कोरोना के केस में कमी का असरः परिवहन और एमवीआई ऑफिस में काम शुरू - कोविड-19 प्रोटोकॉल
कोरोना के केस कम आने पर परिवहन (transport) और एमवीआई ऑफिस (MVI office) में काम शुरू हो गया है. इसको लेकर लोगों ने कहा काम अभी धीरे-धीरे हो रहा है.
काम शुरुआत होने के बाद जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण प्रकाश (DTO Praveen Prakash) बताते हैं कि जिस प्रकार के संक्रमण का दौर कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) में बढ़ गया था, उसको देखते हुए अप्रैल और मई महीने में लाइसेंस और टेस्टिंग (Driving and Testing) का काम प्रभावित हो गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस (Learning License) के लिए अभी 50-50 स्लॉट बुक किए गए हैं ताकि टेस्टिंग के वक्त लोगों की भीड़ ज्यादा ना हो सके.