झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना के केस में कमी का असरः परिवहन और एमवीआई ऑफिस में काम शुरू - कोविड-19 प्रोटोकॉल

कोरोना के केस कम आने पर परिवहन (transport) और एमवीआई ऑफिस (MVI office) में काम शुरू हो गया है. इसको लेकर लोगों ने कहा काम अभी धीरे-धीरे हो रहा है.

Due to decrease Corona case started work in transport and MVI office in Ranchi
परिवहन और एमवीआई ऑफिस में काम शुरू

By

Published : Jun 24, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 9:38 PM IST

रांची: कोरोना के केस में कमी आने के बाद परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) और वाहन रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) का काम शुरू कर दिया है. राजधानी के जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office) में भी डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट अधिकारी (District Transport Officer, DTO) खुद सभी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए स्लॉट की बुकिंग कर ड्राइविंग टेस्टिंग (Driving Testing) का भी कार्य जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः DTO कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया ठप, लोगों को हो रही है परेशानी



काम शुरुआत होने के बाद जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण प्रकाश (DTO Praveen Prakash) बताते हैं कि जिस प्रकार के संक्रमण का दौर कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) में बढ़ गया था, उसको देखते हुए अप्रैल और मई महीने में लाइसेंस और टेस्टिंग (Driving and Testing) का काम प्रभावित हो गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस (Learning License) के लिए अभी 50-50 स्लॉट बुक किए गए हैं ताकि टेस्टिंग के वक्त लोगों की भीड़ ज्यादा ना हो सके.

परिवहन और एमवीआई ऑफिस में काम शुरूः जानिए लोगों और अधिकारी ने क्या कहा
उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बंद थी. जिस वजह से कई लोगों का लाइसेंस अब तक रेन्यूअल नहीं हो पाया था. हालांकि वैसे लोगों का लर्निंग लाइसेंस की अवधि बढ़ा दी गई है. लेकिन उनके लाइसेंस को परमानेंट करने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जो कि धीरे-धीरे किया जा रहा है. अगर संक्रमण पर नियंत्रण पाया जाता है तो काम में गति लाई जाएगी.जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने और अपनी वाहन का निबंधन (Vehicle Registration) कराने आए लोगों का कहना है कि कोविड (COVID) के कारण समस्याएं आ रही हैं, काम धीरे-धीरे हो रहा है. लेकिन जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी लोगों की आवश्यकता को देखते हुए कार्य निपटाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोगों को परेशानी ना हो सके. वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कार्यों के लिए भी जिला परिवहन कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करते हुए काम शुरू कर दिया गया है. कार्यालय में ज्यादा भीड़ नहीं किया जा रहा है, वैसे ही लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है, जिनका काम बेहद जरूरी है.कार्यालय में प्रवेश करने से पहले सुरक्षाकर्मियों की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocol) के नियमों का पालन कराया जा रहा है. मास्क(Mask), सैनिटाइजर (Sanitizer), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का विशेष ध्यान रखा जाता है.
Last Updated : Jun 24, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details